नियाजी गिरजों से पूछते हैं - सवाई भोज बगड़ावत की लड़ाई
बगडावत भारत कथा -15इधर युद्धभूमि से वापिस आकर नेतुजी नियाजी को जगाती है और कहती है कि उठिए, आप के दोनों बेटे घमासान युद्ध में मारे गए हैं। जब नियाजी उठते हैं तो देखते हैं कि उनके महल की छत पर बहुत सारी गिरजें (चीलें) बैठी हुई हैं।
नियाजी गिरजों से पूछते हैं ,niyaajee girajon se poochhate hain
नियाजी गिरजों से पूछते हैं , नियाजी सवाई भोज के पास वापस आ जाते हैं।
बजौरी कांजरी और ढाई करोड़ का जेवर - बगड़ावतों का युद्ध
सवाई भोज कहते हैं बेटा मेहन्दू कई वर्ष पहले एक बिजौरी कांजरी नटनी अपने यहां कर्तब दिखाने आयी थी तब उसे हमने ढ़ाई करोड़ का जेवर दान में दिया था। उसमें से आधा तो वो अपने साथ ले गयी और आधा (सवा करोड़ का) जेवर यहीं छोड़ गयी थी वो मेरे पास रखा है। मेरे मरने के बाद अगर वो आ जाये तो तुम ये जेवर उसे दे देना और उसके नाम का यह खत भी उसे दे देना। जेवर को एक रुमाल की पोटली में बांध कर दे देते हैं और कहते हैं कि अगर वो नहीं आये तो यह धन अपने पास मत रखना इसे कोई भी जनसेवा के काम में लगा देना। कुंआ, तालाब, बावड़ी बनवा देना। इतना कहकर सवाई भोज नियाजी और मेहंदूजी को भारी मन से भेरुन्दा ठाकुर के पास भेजने के लिए विदा करते हैं। और संदेश देते हैं कि जब कभी भी बिजौरी कांजरी आए, नियाजी गिरजों से पूछते हैं
यह जेवर उसे मेहन्दू के हाथ से दिला देना। सवाई भोज मेहन्दु जी के अलावा बगड़ावतों के ४ और बच्चे नियाजी को दे देते हैं और कहते हैं कि इन सबको भेरुन्दा ठाकुर के पास पहुँचा देना रानी जयमती को इस बारे में पता चलता है तो वो हीरा को कहती है कि नियाजी चोरी करके ४ बच्चों को ले गए हैं लेकिन मैं किसी को नहीं छोडूंगी और वह अपना चक्र चला कर मेहन्दूजी के अलावा बाकी सब बच्चों के शीश काट लेती है। मेहन्दू जी भेरुन्दा ठाकुर के पास अजमेर चले जाते हैं। यहां से फिर नियाजी अपनी रानी नेतुजी को साथ लेकर बाबा रुपनाथजी के पास गुरु महाराज के दर्शन के लिये रुपायली जाते हैं। और उनके पांव छूकर कहते हैं कि गुरुजी आज्ञा दो तो युद्ध शुरु करे, बाबा आशिष देवो।
बगड़ावतों के गुरु का नाम क्या था , Dev narayan
कथा और आगे भी हैं भाग 15 यह भी पढ़ें नीचे दिए गए
बगडावत भारत कथा -15
🌹🌹🌹🌹🥀🌺🌷🌷🌷🌷🌷🌺🌺🥀🌹🌹
पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपनी राय दें फॉलो करना ना भूलें ताकि और आगे मैं पोस्ट अपलोड करूं आपके पास उसका नोटेशन आ जाए पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद
![]() |
Ramlal_gujjar |
🌹🌹🌹🌹🥀🌺🌷🌷🌷🌷🌷🌺
Related queries
बगड़ावत गुर्जर कौन थे,भोज बगड़ावत संपूर्ण कथा,24 बगड़ावत की कथा,24 बगड़ावत की कथा,24 बगड़ावत की कथा देवनारायण,24 बगड़ावत की कथा देवनारायण की,24 बगड़ावत की कथा,24 बगड़ावत की कथा सुनाई,24 भाई बगड़ावत देवनारायण की कथा,ईश्वर भगत की कथा 24 बगड़ावत,24 बगड़ावत सवाई भोज की कथा,24 बगड़ावत की कहानी, 24 बगड़ावतों की कथा,बगड़ावत की कथा,बगड़ावत की कथा सवाई भोज,देवनारायण की कथा सवाई भोज बगड़ावत,सवाई भोज बगड़ावत की लड़ाई,सवाई भोज रानी जयमती की कथा,बगडावत भारत कथा 1,बगडावत भारत महागाथा ,Dev narayan,Shri Dev Narayan Dham Jodhpuriya, Hindu God,dev dham jodhpuriya,Dev Dham, देव धाम जोधपुरिया
you have any doubts, Please let me know