भोज बगड़ावत संपूर्ण कथा,bhoj bagadaavat sampoorn katha, Indian God Krishna

 भोज बगड़ावत संपूर्ण कथा,bhoj bagadaavat sampoorn katha, Indian God Krishna 
बगड़ावतों का युद्ध,bagadaavaton ka yuddh
बगड़ावतों का युद्ध,bagadaavaton ka yuddh

बगडावत भारत कथा -11
Hindu God story हीरा रावजी के दरबार में जाकर फरियाद-फरियाद चिल्लाती है। रावजी पूछते है हीरा क्या बात हैं। हीरा कहती है दरबार बाईसा के पेट में बहुत दर्द हो रहा है और लगता है बीमारी इनकी जान लेकर ही छोड़ेगी। रावजी नीमदेवजी को कहते है भाई नीमदेव रानीजी की बीमारी बढ़ती ही जावे है। कोई अच्छा जाना-माना भोपा हो तो पता करवाओं। ६ महीनो से ये बीमारी निकल ही नहीं रही है। नीमदेवजी उडदू के बाजार में आते हैं। वहाँ उन्हें चांवडिया भोपा मिलता हैं और नीमदेवजी से कहता है कि डाकण (डायन), भूत, छोट (प्रेत), मूठ (दुष्ट आत्मा) को तो मैं मिनटों में खत्म कर देता हूं। उसे नीमदेवजी अपने साथ महलों में ले जाते हैं। भोज बगड़ावत संपूर्ण कथा,bhoj bagadaavat sampoorn katha, Indian God Krishna नीमदेवजी हीरा से कहते हैं कि इसे ले जा और तेरे बाईसा को दिखा। हीरा भील को रानी जयमती के महल में ले जाती है। रानी अपनी माया से भोपा में भाव डाल देती है जिससे भोपा रावजी के पास आकर कहता है भोज बगड़ावत संपूर्ण कथा कि मैं रानी जी को ठीक कर सकता हूँ। भोपा ने बताया कि रानी जयमती ने भैरुजी से अपने लिए राजा जैसा वर मांगा था। उन्होनें राजा जैसा वरतो पा लिया मगर भैरुजी की जात अभी तक नहीं जिमाई। इसलिये भैरुजी का दोष लग गया। जात जिमानी पडेगी,नीमदेवजी हीरा से पूछते हैं कि जात जिमाने में क्या लगेगा? हीरा बताती है की १२ मन का पूवा, १२ मणकी पापड़ी, १२ मण का सुवर जिसके बाल खड़े नहीं होवे, खून निकले हुआ नहीं हो, को बाईसा पर वारकर छोड़ो तो बाईसा बचे, नहीं तो नहीं बचेगी। और यह टोटका रावजी के हाथ का ही लगेगा और किसी के हाथ का सूअर नहीं चढ़ेगा। और ये बात सुनते ही रावजी सूअर का शिकार करने के लिये अपनी सेना तैयार करने का हुकम देते हैं। बगड़ावतों का युद्ध उसमें सभी उमराव दियाजी, कालूमीर, सावर के उमराव और रावजी के खासम खास सरदार और ५०० घुड़ सवार तैयार हुए।इतने में दियाजी ने कहा रावजी मेहलों में पहरा अच्छा लगाना क्योकि २४ बगड़ावत भाई नौलखा बाग में डटे हुए है। वो कहीं रानी सा को उठा कर न ले जाये। रावजी कहते है वो तो मेरे भाई हैं और उन्होनें ही मेरी शादी Hindu God temple करवाई और पैसा भी उन्होने ही खर्च किया। वो ऐसा नहीं कर सकते। फिर भी रावजी शिकार पर जाने से पहले नीमदेवजी को पहरे की जिम्मेदारी सोंप कर जाते हैं। उधर रानी जयमती अपने पसीने से एक सूअर बनाती है। उसका वजन १२ मण होता है। और अपनी माया से उसे रावजी के आगे छोड़कर कहा की हे सुवरड़ा राजाजी को नाग पहाड़ से भी आगे दौड़ाता हुआ ले जाना और ४ दिनो तक वापस आने का अवसर मत देना। इस तरह रावजी सुवर के पीछे-पीछे नाग पहाड़ से आगे निकल जाते हैं। नाग पहाड़ पहुंच कर वह माया से बना सूअर गायब हो जाता है। देवनारायण की कथा व इतिहास,Dev narayan ki katha & history

कथा आगे और भी हैं यह भी पढ़ें भाग 12
संपूर्ण बगड़ावत कथा भाग 12


🌹🌹🌹🌹🥀🌺🌷🌷🌷🌷🌷🌺🌺🥀🌹🌹

पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके बताएं और अपनी राय दें फॉलो करना ना भूलें ताकि और आगे मैं पोस्ट अपलोड करूं आपके पास उसका नोटेशन आ जाए पोस्ट पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद

Ramlal_gujjar
Ramlal_gujjar 

🙏राम राम सा ✍️लेखक रामलाल वीर भड़ाना गुर्जर मध्य प्रदेश देवास जिला गांव मगरिया  व्हाट्सएप नंबर +919399949985

🌹🌹🌹🌹🥀🌺🌷🌷🌷🌷🌷🌺

People also ask


भोज बगड़ावत संपूर्ण कथा,bhoj bagadaavat sampoorn katha, Indian God Krishna, बगड़ावतों का युद्ध, Hindu God,बगडावत भारत कथा 1,बगडावत भारत महागाथा ,Dev  

बगडावत भारत कथा -12

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.